रतलाम: रतलाम में जिला प्रशासन द्वारा धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव मनाया जा रहा है. ये महोत्सव 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा. कोरोना संक्रमण के बीच इस महोत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. लोग यहां बगैर मास्क के महोत्सव का आनंद उठा रहे हैं.
मोटर बोट का लुत्फ उठाने के लिए लोग लंबी कतार लगाए खड़े हैं. कोरोना संक्रमण के बीच यूं बेखौफ घूमते लोगों में जरा भी डर नजर नहीं आ रहा है.
कोरोना काल में रतलाम कोरोना संक्रमण के जद में आ चुका है और इस बीच ये महोत्सव आम जनता पर भारी पड़ सकता है.
बोटिंग, वाटर स्कूटर, तीरंदाजी और सबसे आकर्षक धोलावाड़ जलाशय के बीच आंवला टापू और कैंपिंग के लिए ये भीड़ यहां उमड़ी है.
इन सबको लेकर कलेक्टर का कहना है कि यहां कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर रखा गया. बगेर मास्क यहां प्रवेश प्रतिबंधित है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा यहां केवल 30 ही कैम्प बनाए गए हैं, जिनमें 60 लोगों के रुकने की जगह है.