बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक मुर्गियों से भरा पिकअप पलट गया. जैसी ही ये घटना हुई मौके पर लोगों का सैलाब उमड़ गया और उनमें मुर्गीयों को लूटने की होड़ मच गई. गाड़ी चालक की मानें तो गाड़ी में करीब एक हजार मुर्गियां थी. अब केवल 300-400 ही बची हैं. पिकअप चालक का कहना है कि मना करने पर भी लोग नहीं रुके और पुलिस भी समय रहते नहीं पहुंची.
ये मामला सेंधवा कुशलगढ़ स्टेट हाईवे के पास ग्राम दोंडवाड़ा का है.जहां मुर्गियों से भरा पिकअप पलटते ही आसपास के ग्रामीण मुर्गियां लेकर रफू चक्कर हो गए. इतना ही नहीं जो लोग रास्ते से गुजर रहे थे, वे भी रुक कर मुर्गियों को लूटने आ गए. जो लोग मोटरसाइकिल से जा रहे थे वे भी रुक कर मुर्गियां लेकर चलते बने.
कैसे पलटा पिकअप?
चालक सनाउल्लाह ने बताया कि वह मालेगांव महाराष्ट्र से मुर्गी लेकर खिलचीपुर जा रहा था. तब ही ग्राम दोंडवाड़ा के पास सड़क पर अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
पिकअप पलटते ही आसपास के ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले और मुर्गियां पर टूट पड़े. सनाउल्लाह का कहना है कि उसने पुलिस को फोन लगाया था लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया और मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची.