पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर 'मील्स ऑन द व्हील्स', जरूरतमंदों को बंटा जा रहा है खाना

Posted By: Himmat Jaithwar
4/3/2020

झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन (Lockdown) में अनोखी पहल करते हुए लोगों को ताजा भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए 'मील्स अन द व्हील्स' वाहन चाईबासा और चक्रधरपुर अनुमंडल में घूम-घूमकर लोगों को ताजा भोजन उपलब्ध करा रही है.

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा से अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा और उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने हरी झंडी दिखाकर 'मील्स अन द व्हील्स-Meals on the Wheels' के वाहनों को रवाना किया गया था.

जिले के बुजुर्ग, अशक्त तथा अतिनिर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इस फूड ट्रक के माध्यम से तालाबंदी के दौरान जिले के शहरी क्षेत्र के वैसे लोगों को जिनके पास चूल्हा उपलब्ध नहीं है उन सभी को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Meals on the Wheels

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कई लोग क्षेत्रों में फंस गए है. इस क्रम में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के सामने भी पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई. लोग जिले से बाहर नहीं जा सकते हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में सभी को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.

Meals on the Wheels

'मील्स ऑन द व्हील्स' के माध्यम से जिले के चाईबासा, चक्रधरपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.



Log In Your Account