क्राइम ब्रांच और भेड़ाघाट की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलखिरवा स्थित ढाबे पर दबिश देकर 21 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया। शहपुरा-भिटौनी डिपो से पेट्रोल-डीजल लेकर निकलने वाले टैंकर चालक इस ढाबे में चोरी से तेल बेच देते थे। टीम ने दबिश दी तो मौके पर एक टैंकर से पेट्रोल चोरी कर निकाला जा रहा था। पुलिस ने ढाबे की तलाशी में 19 डिब्बे और 3 ड्रम में 1230 लीटर पेट्रोल व 315 लीटर डीजल जब्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में डिब्बे, पाइप, चाडी व नाप जब्त करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
मौके पर इस टैंकर से चोरी से डीजल-पेट्रोल निकाला जा रहा था
ढाबे के पास स्टोर होता था डीजल-पेट्रोल
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने उक्त कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि बिलखिरवा स्थित न्यू रिसोर्ट ढाबे के पास किशोरी साहू टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी कर निकलवाता है। इस सूचना पर टीम दबिश देने पहुंची थी।
गिरफ्त में आया आराेपी
मौके पर उड़ना करहैया पाटन निवासी बाल सिंह लोधी, खैरी निवासी भरत अहिरवार व वीरेंद्र अहिरवार, टैंकर चालक ठक्कर ग्राम हनुमानताल निवासी वकील खान और क्लीनर खमरिया निवासी रिंकू पटेल को दबोचा।
पाइप लगाकर टैंकर से ड्रम में खाली करते थे डीजल
टैंकर में 19 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल मिला
मौके पर टैंकर में पांच हजार लीटर डीजल और 14 हजार लीटर पेट्रोल मिला। वहीं टैंकर से निकाल कर ढाबे के पास छिपा कर रखा 19 डिब्बे और तीन ड्रम में 1230 लीटर पेट्रोल व 315 लीटर डीजल मिला। आरोपी टैंकर से पाइप के जरिए तेल की चोरी करते थे।
गिरफ्त में आए तेल चोरी करने वाले
पुलिस ने चाडी व नाप भी जब्त किए। पूछताछ में पता चला कि खैरी निवासी किशोरी साहू टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी कराता है। पुलिस ने टैंकर एमपी 16 एच 0901 को जब्त किया। भेड़ाघाट में मामला दर्ज कर फरार किशोरी साहू और टैंकर मालिक करौंदा नाला निवासी बिहारीलाल यादव की तलाश जारी है।
तेल चोरी करने वाले मजदूर