नई दिल्ली: सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसा है. भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) के हालातों की तुलना की है और आरोप लगाया है कि टीम इंडिया में हर खिलाड़ी के लिए अलग-अलग नियम है.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज के दौरान टी नटराजन (T Natarajan) को सिर्फ एक नेट गेंदबाज के तौर पर वहां (ऑस्ट्रेलिया) रहने के लिए मजबूर किया गया है, जबकि सीमित ओवरों की सीरीज, जिसका वह हिस्सा थे, लगभग एक पखवाड़े पहले समाप्त हो गया था.
यह भी देखें- PHOTOS:युजवेंद्र चहल के बाद इन भारतीय क्रिकेटर घर गूंज सकती है शहनाई
उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी, जिसे लेकर नियम हैरान करेगा. लेकिन निश्चित रूप से वह इसके बारे में बोल नहीं सकता, क्योंकि वो नया है. ये टी नटराजन हैं. बाएं हाथ के यॉर्कर तेज गेंदबाज, जिन्होंने टी 20 में शानदार शुरुआत की थी और हार्दिक पांड्या ने पहली बार टी 20 सीरीज अवॉर्ड को उनके साथ साझा किया था.
गावस्कर ने कहा, 'नटराजन आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पहली बार पिता बने थे. उन्हें सीधे यूएई से ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया और फिर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए वहीं बने रहने के लिए कहा गया था, लेकिन टीम के एक हिस्से के रूप में नहीं, बल्कि एक नेट गेंदबाज के रूप में.
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को पैटरनिटी लीव दी है, जिसकी वजह से वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे. जनवरी 2021 में अपने वो पहले बच्चे के जन्म के वक्त वो पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ ही मौजूद होंगे.