रतलाम(तेज़ इंडिया)। जिला अस्पताल और सीएमएचओ ऑफिस से 450 मीटर दूर खुलेआम गर्भपात की दवा बेची जा रही थी। जिसका खुलासा तेज़ इंडिया ने किया और अधिकारी को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने 500-500 रुपए के दो साइन किए नोट दिए और गर्भपात की दवाई खरीदी करने भेजा तो दुकान संचालक ने दवा दे दी। इसी दौरान अधिकारी ने दुकान संचालक को गर्भपात की दवाई बेचते रंगे हाथ पकड़ा और पंचनामा बनाया, अधिकारियों की माने तो दुकान संचालक का लाइसेंस निरस्त होना तय है। ये कार्रवाई सैलाना बस स्टैंड स्थित अदिति मेडिकल स्टोर पर हुई। ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल ने बताया मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवा खुलेआम बेची जा रही है। रंगेहाथ पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को मेडिकल स्टोर पर भेजा। व्यक्ति ने 800 रुपए में एकेयर नामक दवा आसानी से खरीद ली। चूंकि, व्यक्ति जो नोट लेकर गया था, वह साइन किए हुए थे। ऐसे में घात लगाकर बैठी टीम ने तत्काल कार्रवाई की शुरुआत कर दी। इधर, कार्रवाई के बाद से ही अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हलचल रही।
अवैध गतिविधियां संचालित करने और अवैध काम करने वाले को दे रहे संरक्षण
बता दें कि रतलाम शहर में अवैध काम काफी फल-फूल रहा है और केबल टीवी के नाम पर अपना समाचार बुलेटिन चलाने वाले कुछ लोग उन्हें संरक्षण देकर अवैध काम मे उनको अपना समर्थन दे रहे है। बतादे की कुछ न्यूज़ चैनल के नाम पर बुलेटिन प्रसारित करने वाले चन्द रुपये लेकर अवैध व्यापार करने वालो उन लोगो साथ खड़े नजर आते है जो लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है और उनका समर्थन कर प्रसाशन को कठघरे में खड़े कर रहे है।