मुरैना में दो पॉजिटिव मिले, कर्फ्यू; ग्वालियर में अब 4 अप्रैल तक टोटल शटडाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
4/3/2020

ग्वालियर। मुरैना में गुरुवार को दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ग्वालियर-चंबल संभाग में संक्रमित लोगों की संख्या 6 हो गई है। इससे पहले ग्वालियर आैर शिवपुरी में ऐसे 2-2 मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। मुरैना में संक्रमित मिले लोगों में 17 मार्च को दुबई से लौटा युवक  और उसकी पत्नी शामिल है। इन दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही जहां ये लोग रहते थे, वहां पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है। कलेक्टर ने यहां शुक्रवार सुबह 6 बजे से गैरमियादी कर्फ्यू घोषित किया है। इस दौरान शहर में 5 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में भी 5 संक्रमित मिले हैं इनमें 4 जमात के एवं 1 आईएएस अफसर शामिल है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।  

मुरैना के वार्ड 17 में  रहने वाला युवक दुबई के होटल में वेटर है। वह अपनी पत्नी के साथ 17 मार्च को मुरैना आया था। 29 मार्च को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो 30 मार्च को पत्नी के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टर ने उसकी जांच करने के बाद सैंपल लिया आैर डीआरडीई ग्वालियर भिजवा दिया। वहां से गुरुवार को रिपोर्ट आई तो दोनों पॉजिटिव निकले। 

सब्जी-किराना नहीं मिलेगा, दूध दवा गैस, बैंक और टायर की दुकानें खुलेंगी
ग्वालियर में दो दिन के टोटल शटडाउन की सफलता के बाद प्रशासन ने अगले दो दिन और यानी 4 अप्रैल रात 12 बजे तक इसे बढ़ा दिया है। अगले दो दिन भी किराना दुकानें और सब्जी मंडी नहीं खुलेंगी। दूध का वितरण तीन घंटे सुबह 6 से 9 बजे तक होगा। दवा व पेट्रोल अलग-अलग क्षेत्र के कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही मिलेगा। इस आशय के आदेश गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी किए। 

इस बार टोटल शटडाउन के आदेश में थोड़ा संशोधन करते हुए टायर और उनसे सटी पंचर की दुकानें, कृषि कार्य में उपयोग में आने वाले उपकरणों की दुकानों को खोलने की भी छूट दी है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तीन दिन के निषेधाज्ञा लागू की थी। 24 मार्च को शहर के पहले मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इस दिन शाम चार बजे से अगले दिन रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया था। 25 मार्च से सारे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई।  

लोगाें की सुविधा के लिए इनको दी छूट 
  • दवाईयां: सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल, इनमें संचालित दवा दुकानें एवं जन औषधि केंद्र खुलेंगेे। इनकी संख्या 50 से ज्यादा नहीं रहेगी।
  • पेट्रोल पंप: संस्कृति फीलिंग स्टेशन कलेक्टोरेट के सामने, वैश्य एंड मुखर्जी स्टेशन, यश ऑटो गोला का मंदिर, पुलिस वेलफेयर बहोड़ापुर, एसएएफ कंपू, इंदू फीलिंग स्टेशन गुढ़ागुढ़ी का नाका, वैश्य एंड मुखर्जी कलेक्टोरेट, केशव पेट्रोल पंप मेला रोड (सिर्फ नगर निगम), केएल पेट्रोलियम नैनागिरी हाईवे, डबरा अॉटो, धनीराम घन सुंदर भितरवार तथा शीतला फीलिंग स्टेशन घाटीगांव से पेट्रोल-डीजल मिलेगा।
  • राशन दुकानें खुलेंगी: ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकानें 3 अप्रैल को तथा शहरी क्षेत्र में राशन वितरण 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच सिर्फ पात्र परिवारों को राशन दिया जाएगा। बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त राशन 11 अप्रैल के बाद किया मिलेगा।
  • टायर, पार्ट्स दुकानें: सभी टायर दुकानें व इनके आसपास पंचर जोड़ने व कृषि उपकरण की दुकानें सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
  • बीज: बीज, उर्वरक, कीटनाशक की पैकिंग व इनकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक। 
  • बैंक-गैस सप्लाई: बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक। रसोई गैस की सप्लाई पूरे समय होगी।



Log In Your Account