भोपाल से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्प्रेस स्पेशल आज से रद्द कर दी गई है। दोनों तरफ से यह अब 29 जनवरी तक नहीं चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे (धुंधला मौसम) के कारण यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही त्योहार स्पेशल दो ट्रेन के समय को बढ़ाया गया है। गाड़ी इटारसी होकर जाएगी। इसके अलावा किसान आंदोलन के चलते नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आंशिक निरस्त कर दी गई है।
कोहरे के कारण रद्द
1.
गाड़ी संख्या : 02171
ट्रेन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल
रद्द रहेगी : 21 दिसंबर से 28 जनवरी 2021 तक
2.
गाड़ी संख्या : 02172
ट्रेन : हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
रद्द रहेगी : 22 दिसंबर से 29 जनवरी तक 2021
इन ट्रेन का समय बढ़ाया गया
1.
गाड़ी संख्या : 06229
ट्रेन : मैसूर-वाराणसी त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल
अब चलेगी : 28 जनवरी 2021 तक चलती रहेगी
2.
गाड़ी संख्या : 06229
ट्रेन : मैसूर-वाराणसी त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल
अब चलेगी : 2 जनवरी 2021 तक चलती रहेगी
आंदोलन के कारण रद्द :
किसान आंदोलन के चलते नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आंशिक निरस्त कर दी गई है। 21 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी तथा 23 दिसंबर को गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।