युवक के बाल खींचने, ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकने वाले अनिल बनवारिया को फिर से SDM का चार्ज

Posted By: Himmat Jaithwar
12/20/2020

ग्वालियर। 26 दिन ऑफिस में रहने के बाद एसडीएम अनिल बनवारिया को अब लश्कर सर्कल का चार्ज मिला है। इससे पहले मास्क नहीं पहनने वाले ठेला चालक के मुंह पर पानी फेंकने और युवक के बाल खींचने के मामले में वह सोशल मीडिया पर काफी बदनाम हुए थे। उनका आचरण प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाला मानकर उनसे एसडीएम झांसी रोड का चार्ज हटा लिया था। अब उनको लश्कर जैसे बड़े सर्कल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अफसरों के भी विभाग बदले गए हैं।

शहर में बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान 21 नवंबर को फूलबाग क्षेत्र में एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया के दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में वह टेंपो में बैठे युवक के बाल पकड़ कर बाहर खींच रहे थे और दूसरे वीडियो में एक ठेले वाले के चेहरे पर पानी फेंकते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उन्हें 23 नवंबर को कलेक्ट्रेट में अटैच करने के निर्देश दिए थे। महज 26 दिन बाद हवा ने अपना रूख बदला है। माफीनामे के बाद अनिल बनवारिया को फिर से प्रभार मिला है। अब वह लश्कर क्षेत्र के एसडीएम बनाए गए हैं। शनिवार रात को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) का कार्य विभाजन किया है। एसडीएम अनिल बनवारिया को लश्कर क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा एसडीएम एचबी शर्मा को ग्वालियर ग्रामीण, विनोद भार्गव को झांसी रोड, संयुक्त कलेक्टर पुष्पा पुषाम को मुरार का प्रभार दिया गया है।



Log In Your Account