छतरपुर: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो स्थित दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर छटवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से शुरू होने जा रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. ये फिल्म महोत्सव 23 दिसम्बर 2020 तक चलेगा.
समारोह कोरोना काल के कारण 30 प्रतिशत वर्चुअल रूप से आयोजित होगा, जिसमें 100 से 125 लोग ही शामिल हो सकेंगे. समारोह के अंतर्गत खजुराहो के आसपास 12 टपरा टाकीज में शुशांत सिंह सहित अन्य दिवंगत फ़िल्म कलाकारों की श्रद्धांजलि हेतु उनकी फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी.
ये कलाकार होंगे शामिल
खजुराहो के लिए डारेक्ट प्लाइट तथा ट्रेन न होने से कई कलाकारों को आने में असुविधा है. हालांकि शक्तिकपूर, जयाप्रदा, मनीषा कोइराला,समीर धर्माधिकारी सहित नामचीन कलाकारों के आने की स्वीकृति मिली है. वहीं प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भी आएंगे. इसके अलावा शिवराज सरकार के कुछ मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
स्थानीय कलाकारों की फिल्में होंगी प्रदर्शित
कार्यक्रम के आयोजक फिल्म अभिनेता और प्रयास प्रोडक्सन प्रमुख राजा बुन्देला ने बताया कि समारोह का शुभारंभ शाम 6.30 बजे होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. प्रतिदिन मुंबई के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी. स्थानीय कलाकारों की लोकल फिल्मों को स्काई 9 चेनल पर दिखाया जायेगा.