SBI ने करोड़ों ग्राहकों किया सावधान, अगर किसी को दी ये जानकारी तो होगा लाखों का नुकसान!

Posted By: Himmat Jaithwar
12/17/2020

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) ने 42 करोड़ ग्राहकों को सावधान किया है. देशभर में बैंकिग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी है. अपनी सभी जानकारी को सिर्फ अपने तक ही रखें. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा अगर किसी के साथ इस तरह का फ्रॉड होता है तो वह साइबर क्राइम में रिपोर्ट करा सकता है.

SBI ने किया ट्वीट
SBI ने अपने ट्वीट में लिखा कि थिंकेश्वर हमेशा अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन को निजी रखते हैं यानी किसी के साथ भी शेयर नहीं करते हैं. वह हमेशा अपनी पर्सनल डिटेल किसी के भी साथ शेयर करने से पहले दो बार सोचते हैं. इसके अलावा अगर इस तरह का कोई केस होता है तो उसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर करते हैं.



Log In Your Account