रोजाना 600 स्लॉट, हर दूसरे दिन मिल रहा अपॉइंटमेंट; डिस्पेच की पेंडेंसी भी खत्म

Posted By: Himmat Jaithwar
12/17/2020

भोपाल। जल्द पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए अभी समय मुफीद है। इन दिनों पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को दूसरे दिन का अपॉइंटमेंट मिल रहा है। दरअसल, पासपोर्ट सेवा केंद्र में हर दिन 600 स्लॉट जारी किए जा रहें हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पासपोर्ट के लिए आवेदन कम हो रहे हैं।

इस वजह से स्लॉट खाली जा रहे हैं। यदि अभी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाए तो दूसरे दिन का अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। इन दिनों पासपोर्ट डिस्पेच की पेंडेंसी भी खत्म हो गई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल का कहना है कि जो आवेदक अपने यहां के पीओपीएसके में आवेदन नहीं करना चाहते वे भोपाल के पासपोर्ट सेवा केंद्र में आ सकते हैं। उन्हें भी 600 स्लॉट का फायदा मिल सकता है।



Log In Your Account