UP के संभल में घने कोहरे के कारण रोडवेज की बस टैंकर से टकराई; 8 शव निकाले गए, 25 घायल

Posted By: Himmat Jaithwar
12/16/2020

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। इसमें बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। 25 यात्री जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धनारी थाना इलाके में हुआ।

हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि मानकपुर की मढ़इयां गांव के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। टैंकर ने इसे ओवरटेक किया, तभी बस सामने आ गई। बस में करीब 45 लोग सवार थे। यह चंदौसी से अलीगढ़ जा रही थी। मृतकों में बस के कंडक्टर और ड्राइवर भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर बस को चीरता हुआ चला गया। इससे बस का आधा हिस्सा सड़क पर बिखर गया।

हादसे के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।
हादसे के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।

शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस का इंजन बुरी तरह डैमेज हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का इंजन बुरी तरह डैमेज हो गया।



Log In Your Account