उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर विमान हाईजैक की सूचना, प्रशासन में मचा हड़कंप

Posted By: Himmat Jaithwar
12/15/2020

उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान हाईजैक की सूचना प्रशासन तक पहुंची। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कुछ ही मिनटों में उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंची और मौका स्थिति संभाली। हालाकी कुछ ही देर में पता चला कि यह मात्र एक मॉक ड्रिल थी।

विमान हाईजैक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम
विमान हाईजैक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम

उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे के निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सालाना मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। जिसमें कई खामियां देखने को मिली है। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही इन कमियों को दूर किया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

हाईजैक की सूचना के बाद एयरपोर्ट का दौरा करती एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट
हाईजैक की सूचना के बाद एयरपोर्ट का दौरा करती एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि डबोक एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है। आज इस मॉक ड्रिल में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देखने को मिली है, और भविष्य में भी इसी तरह की मुस्तैदी कायम रहेगी। हालांकि किसी भी तरह की आपात स्थिति को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बुनकर ने मीडिया से भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की। ओपी बुनकर कहा कि मीडिया किसी भी तरह की सूचनाओं को सार्वजनिक करने से बचें। ऐसी सूचनाएं आपात स्थिति में प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।



Log In Your Account