25 दिन बाद सबसे कम 402 संक्रमित मिले, एक्टिव मरीज भी 5000 से नीचे आए, 49000 संक्रमितों में 814 की जान गई

Posted By: Himmat Jaithwar
12/14/2020

इंदौर। दिवाली के बाद से तेजी से ऊपर जाता कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब एक बार फिर से नीचे आने लगा है। इस कारण कोरोना के एक्टिव मरीज भी अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं और इनकी संख्या 5 हजार से नीचे आ गई है। लगातार छठवें दिन रविवार रात को मरीजों की संख्या 400 के करीब रही। नए संक्रमित 402 मिले, जो 25 दिन बाद सबसे कम हैं। इससे पहले 19 नवंबर को 313 और 10 दिसंबर को 412 नए संक्रमित मिले थे। मौत की बात करें 3 मरीजों की जान गई। दिसंबर के 13 दिनों में 51 की जान गई है और 6408 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। अभी 4568 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग जगह पर इलाज चल रहा है।

अब तक 814 की जान गई, 49 हजार संक्रमित मिले
पूरे कोरोना काल में अब तक 814 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 49099 संक्रमितों में से 43717 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। रविवार रात को 4669 टेस्ट में से 4248 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 19 रिपीट पाॅजिटिव पाए गए। अब तक इंदौर जिले में 5 लाख 78 हजार 43 टेस्ट किए जा चुके हैं।

15 सितंबर 5399 और 8 दिसंबर को 5145 मरीज थे एक्टिव
इंदौर में सबसे कोरोना के लिहाज से सबसे घातक महीने सितंबर का रहा है। सितंबर में दूसरी लहर में 15 सितंबर को सबसे अधिक 5399 मरीज एक्टिव थे। इसके बाद तीसरी लहर में 8 दिसंबर को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5145 पर पहुंचा था। हालांकि इसके बाद से अब एक्टिव मरीज कम होने लगे हैं।

अब बाणगंगा पहुंचा संक्रमण
सुदामा नगर और विजयनगर से आगे बढ़कर संक्रमण अब बाणगंगा क्षेत्र में पहुंच गया है। 204 अलग-अलग क्षेत्रों से मिले संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 14 पॉजिटिव सुदामा नगर में मिले हैं। इसके बाद विजय नगर में 11, जबकि बाणगंगा में 10 मरीज मिले हैं। एमजी रोड में 9, न्यू पलासिया में 8 मरीज मिले हैं। सुखलिया, लोकमान्य नगर, विद्यानगर में 6-6 संक्रमित मिले हैं। वहीं, जूनी नगर, सांईकृपा कॉलोनी, शालीमार पॉम्स में 5-5, खजराना, गुमास्ता नगर, तिलक नगर, खातीवाला टैंक, ओल्ड पलासिया, राजेंद्र नगर में 4-4 लोग पॉजिटिव मिले हैं।



Log In Your Account