3 दिन में हुई 18 नवजातों की मौत, मानवाधिकार आयोग की टीम करेगी दौरे

Posted By: Himmat Jaithwar
12/14/2020

कोटा: राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल (Kota JK Lone Hospital) में सियासी और प्रशासनिक दौरे जारी है. एक तरफ राज मानवाधिकार आयोग की टीम (Human Rights Commission) कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा करेगी तो दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच कमेटी की चार सदस्यी टीम जयपुर लौट चुकी है. आज सीएमओ में जांच रिपोर्ट सौंप सकती है.

वहीं, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उच्च स्तरीय कमेटी अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर खासी नाराज बताई जा रही है. ऐसे में लापरवाह अफसरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

वहीं, मानवाधिकार आयोग सचिव बीएल मीणा और रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित आज दोपहर मव जेके लोन का दौरा करेनेगें. इससे पहले वे 1 बजे सीएडी सभागार में अधिकारियों  की मीटिंग लेंगे.

गौरतलब है कि जेके लोन अस्पताल में 3 दिन में 18 नवजातों की मौत (Kota infant deaths) के बाद पूरे सूबे में हड़कम्प मचा हुआ है. केंद्र और राज्य की विभिन्न टीमें नवजातों की मौत का कारण जानने में जुटी हुई है.



Log In Your Account