वोटिंग से पहले विधायक विपिन वानखेड़े ने मैदान छोड़ा, मुकाबले में अब 9 उम्मीदवार

Posted By: Himmat Jaithwar
12/10/2020

भोपाल। युवक कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए गुरुवार को ऑनलाइन वोटिंग शुरू हो गई है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार विधायक विपिन वानखेड़े ने मैदान छोड़ दिया है। वानखेड़े का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के समर्थन में लिया है। अब इस पद के लिए मुकाबले में त्रिपाठी सहित 9 उम्मीदवार हैं। इससे पहले हर्षित गुरु और अंकित डोली नाम वापस ले चुके हैं। पहले दिन आज शाम 4 बजे तक भोपाल, ग्वालियर सहित 18 जिलों में ऑनलाइन वोटिंग होगी।

11 महासचिव और 56 सचिव पदाें के लिए 116 दावेदार

प्रदेश कार्यकारिणी के लिए 11 महासचिव और 56 सचिव पदों के लिए 116 उम्मीदवार हैं। महासचिव में एक-एक अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला व अनुसूचित जाति-जनजाति और विकलांग के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि पांच पद सामान्य होंगे। चार उपाध्यक्ष चुने जाएंगे, जिनमें से एक महिला व एक अनुसूचित जाति-जनजाति का होगा। इसके अलावा सचिव पद पर उन नेताओं की नियुक्ति की जाएगी, जो निर्धारित न्यूनतम मत हासिल करेंगे।

1 सदस्य 5 वोट डालेगा

युवक कांग्रेस चुनाव के एक पदाधिकारी मकसूद मिर्जा के अनुसार 4 लाख से अधिक सदस्य ऑनलाइन वोट करेंगे। एक सदस्य 5 वोट करेगा। वह प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा समिति के लिए अपना वोट देगा।

अध्यक्ष के लिए ये हैं मैदान में

विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, डॉ. विक्रांत भूरिया, संजय सिंह यादव, विवेक त्रिपाठी, अजीत बोरासी, मोना कौरव, पिंकी मुदगल, वंदना वेद और जावेद खान चुनाव मैदान में हैं।

गुरुवार को इन जिलों में वोटिंग : भोपाल शहर व ग्रामीण, ग्वालियर शहर व ग्रामीण, कटनी, शहडोल, सतना, दतिया, शिवपुरी टीकमगढ़, अलीराजपुर, देवास, धार, मंदसौर, नीमच, बुरहानपुर, हटा और होशंगाबाद।

11 दिसंबर : इंदौर शहर व ग्रामीण, अनूपपुर, दमोह, डिंडोरी, उमरिया, भिंड, छतरपुर, गुना, मुरैना, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, रायसेन और सागर।

12 दिसंबर : जबलपुर शहर व ग्रामीण, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, अशोकनगर, शिवपुरी, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, सिवनी, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा और सीहोर।



Log In Your Account