20 दिन में 28 अलग-अलग नंबरों से आए धमकी भरे कॉल, पीड़ित बोला- कुछ करों नहीं तो जान दे दूंगा

Posted By: Himmat Jaithwar
12/10/2020

ग्वालियर। एक युवक ने ऑनलाइन 7 हजार रुपए का लोन लेना भारी पड़ गया। बीते 20 दिनों में युवक को लोन की चार गुना राशि चुकाने के लिए 28 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं। युवक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, तो रिश्तेदारों को कॉल कर परेशान कर रहे हैं। मामले में युवक ने SP से गुहार लगाई है। साथ ही कहा है, कॉल आना बंद नहीं हुए, तो वह जान दे देगा। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

नई सड़क सूबे की गोठ निवासी दशरथ पुत्र हरगोविंद बाथम इंटीरियर डेकोरेशन का काम करता है। कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर कंपनी का विज्ञापन देखा, जिसमें बिना कागजी झंझट के आसानी से 7 से 10 दिन के लिए लोन देने का प्रलोभन था। दशरथ ने एप्लाई कर दिया। उसके फोटो, आधार और पेन कार्ड लेकर उसे 7 हजार रुपए का लोन मंजूर हो गया। फीस और अन्य चार्ज काटकर उसके हाथ में सिर्फ 4 हजार रुपए ही आए। इन्हें भी सात दिन में जमा करना था, लेकिन दशरथ ने रुपए जमा नहीं किए। लोन चुकाने के लिए उसने अन्य दूसरी कंपनी से लोन लिया। इस तरह वहां से भी पैसा चढ़ गया।

रिश्तेदारों तक को आए कॉल, दे रहे धमकी

जब युवक पैसा नहीं भर सका, तो कंपनी की ओर से धमकी भरे कॉल आना शुरू हो गए। बीते 20 दिन में 28 अलग-अलग नंबर से कॉल आए हैं। इसमें लगातार धमकाया जा रहा है। जब दशरथ ने मोबाइल बंद किया, तो उसकी कॉल डिटेल के आधार पर रिश्तेदारों को धमकाया जा रहा है। रिश्तेदार उसे भला बुरा कह रहे हैं।

एसपी से लगाई गुहार

दशरथ ने मामले में SP अमित सांघी से गुहार लगाई है। उसने आवेदन में कहा है कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका है। एसपी ने मामले को साइबर सेल को सौंपा है।



Log In Your Account