19 कराेड़ की टैक्स चाेरी पकड़ी; आईटी टीम ने एमडी और अफसरों के घर में दी दबिश

Posted By: Himmat Jaithwar
12/10/2020

जबलपुर। इनकम टैक्स की जबलपुर इन्वेस्टीगेशन विंग ने बुधवार तड़के सतना में केजेएस सीमेंट के एमडी पवन अहलूवालिया के बांधवगढ़ काॅलोनी स्थित आवास और मैहर स्थित प्लांट पर एक साथ छापे की कार्रवाई की।

टीम ने फैक्टरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट केएस सिंघवी, लॉजिस्टिक हेड बीके त्रिपाठी और ट्रांसपोर्टर तथा कोल सप्लायर महेंद्र जैन के प्रेमनगर स्थित घर पर भी दबिश देकर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक जांच में प्रारंभिक स्तर पर 19 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर हुई है। वर्ष 2013 में आयकर की कार्रवाई में केजेएस सीमेंट प्रबंधन ने 300 करोड़ रुपए सरेंडर किए थे।

आते ही बंगले की घेराबंदी
30 सदस्यीय टीम के 10 सदस्य सबसे पहले बांधवगढ़ काॅलोनी स्थित एमडी पवन अहलूवालिया के बंगले पहुंचे। इसके बाद अलग-अलग टीमों ने प्लांट के 5 बड़े अफसरों के घर, दफ्तर, माइंस, वेयर हाउस और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार विंग को बोगस कंपनी बनाकर कागजों में घाटा दिखाने, गलत तरीके से बड़ा मुनाफा कमाते हुए टैक्स की चोरी करने की सूचनाएं मिली थीं।



Log In Your Account