हिस्ट्रीशीटर याकूब के 3 मंजिला मकान पर चला बुलडोजर, जाट के मकान को भी जेसीबी ने पंजा पर किया धराशायी

Posted By: Himmat Jaithwar
12/9/2020

इंदौर। गुंडा विरोधी अभियान के तहत बुधवार सुबह दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई छत्रीबाग क्षेत्र में याकूब उर्फ काला के अवैध मकान को तोड़ने की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जाट के मल्हारगंज क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को ढहाने की की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस ने याकूब के साथ जाट के घर पर बुलडोजर चलाया।
पुलिस ने याकूब के साथ जाट के घर पर बुलडोजर चलाया।

निगम उपायुक्त देवेंद सिंह ने बताया कि ननि, जिला प्रशासन और पुलिस के एंटी माफिया अभियान के तहत दो गुंडों के मकान को गिराया गया है। मल्हार गंज थाने के पास नरेंद्र जाट के मकान को जेसीबी, पोकलेन की मदद से गिराया गया है। दूसरी कार्रवाई याकूब पिता अहमद नूर मामा भांजे की दरगाह के पास क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के सामने की गई। यहां पर जेसीबी की मदद से 10 बाय 35 फीट का जी प्लस टू मकान को तोड़ा गया। याकूब पर 307, अवैध वसूली, आबकारी, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज हैं। सिंह के अनुसार अब तक 60 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।

अब तक इन गुंडों के घर हुए जमींदोज
बता दें कि पुलिस ने बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है। निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, गुंडे रवि काला, हिस्ट्रीशीटर असलम उर्फ मोटा, संजू राठौर, राजकुमार खटीक, बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी, गुंडे सत्यनारायण, कालू, धरम ठाकुर, सिकलीगर रघुवीर उर्फ मोंटी, राकेश उर्फ बबलू उर्फ पंक्चर, अलका, शुभम, भू-माफिया बब्बू और छब्बू, हिस्ट्रीशीटर गुंडे इस्लाम पिता सफी पटेल और मुश्ताक शेख और नाबालिगों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है। इतना ही नहीं प्रशासन ने कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया है।



Log In Your Account