200 रुपए के पट्टे पर ली जमीन से खुल गई किसान की किस्मत, रातोंरात बना लखपति

Posted By: Himmat Jaithwar
12/8/2020

पन्नाः मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपने हीरों के लिए प्रसिद्ध है. अब पन्ना की जमीन ने एक किसान की किस्मत बदल दी है. दरअसल पन्ना में रहने वाले किसान लखन यादव को खुदाई में एक हीरा मिला है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. गौरतलब है कि जिस जमीन में लखन यादव को यह हीरा मिला है, वो उन्होंने पिछले माह पहले ही 200 रुपए के पट्टे (लीज) पर ली है. 

14.98 कैरेट का हीरा
लखन यादव ने पिछले माह ही पन्ना में 10X10 फीट की जमीन 200 रुपए के पट्टे पर ली थी. दिवाली के बाद लखन यादव ने उस पर खुदाई शुरू की थी. इसी दौरान एक दिन उन्हें खुदाई में 14.98 कैरेट का हीरा मिला है. जिसने उन्हें रातोंरात लखपति बना दिया है. शनिवार को हुई नीलामी में यह हीरा 60.6 लाख रुपए में नीलाम किया गया. 


लखन यादव ने बताया कि जब उन्हें हीरा मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद वह इसे लेकर कलेक्टर ऑफिस गए, जहां अधिकारियों ने हीरा होने की पुष्टि की. लखन का कहना है कि वह हीरे से मिली रकम से वह अपने बच्चों को पढ़ाएंगे. 

नीलामी में बिके डेढ़ करोड़ के हीरे
पन्ना में हीरों की नीलामी तीन दिनों तक चली. इस दौरान डेढ़ करोड़ रुपए के हीरे नीलाम किए गए. नीलामी में 269.16 कैरेट के 203 हीरे शामिल किए गए थे. इनमें से 129.83 कैरेट के कुल 74 नग हीरे नीलाम हुए. बाकी हीरे पेंडिंग में हैं, जिन्हें अगले साल होने वाली नीलामी में नीलाम किया जाएगा.


कोरोना संक्रमण के चलते देरी से हुई नीलामी
बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण यह नीलामी पूरे 11 माह बाद आयोजित हो सकी। देशभर में अभी वाहनो और हवाई सेवाओ के सामान्य नही हो पाने का असर इस बार हीरो की नीलामी में भी देखने को मिला और बीती नीलामियों की अपेक्षा बाहर के कम कारोबारी और फर्मे हिस्सा ले सकी.



Log In Your Account