15 दिन में पेट्रोल 2.33 रुपए, डीजल 2.98 रुपए लीटर महंगा; 91.58 रुपए प्रति लीटर बिका

Posted By: Himmat Jaithwar
12/8/2020

इंदौर। इंदौर में 15 दिन में पेट्रोल 2.33 रुपए और डीजल 2.98 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। 22 नवंबर को पेट्रोल 89.25 रुपए प्रति लीटर था, जो सोमवार को 91.58 रुपए प्रति लीटर हो गया। डीजल भी 22 नवंबर को 78.79 रुपए प्रति लीटर था, जो अब 81.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। तेल पर अधिक वैट के चलते मप्र के पांच पड़ोसी राज्यों में से राजस्थान को छोड़कर अन्य चारों राज्यों में डीजल सबसे ज्यादा महंगा मप्र में है।

यूपी में मप्र से 7.62 रुपए प्रति लीटर तो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात में डेढ़ से दो रुपए लीटर तक डीजल सस्ता है। केवल राजस्थान में मप्र से 1.34 रुपए प्रति लीटर डीजल महंगा बिक रहा है। यूपी में यही पेट्रोल मप्र से आठ रुपए सस्ता बिक रहा है। मप्र से हर दिन 60 हजार से ज्यादा ट्रक गुजरते हैं। इनमें से ज्यादातर महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात की ओर जाते हैं।

पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र वसु बताते हैं अन्य राज्यों में मप्र से कम भाव होने के चलते ट्रक संचालक डीजल अन्य राज्यों से भराने लगे हैं। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा कि कोरोना के साथ डीजल के दाम की बढ़ोतरी, चौकियों पर अवैध वसूली इन सभी ने ट्रांसपोर्टर की कमर तोड़ दी है।

मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल और डीजल की औसत कीमत और अंतर

(मध्यप्रदेश में पेट्रोल की सोमवार को औसत कीमत 91.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 81.72 रुपए प्रति लीटर रही)
(मध्यप्रदेश में पेट्रोल की सोमवार को औसत कीमत 91.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 81.72 रुपए प्रति लीटर रही)

अधिक कीमत की वजह अधिक टैक्स



Log In Your Account