पेट्रोल पंप, मंडी, दुकानें सब खुले, नहीं दिख रहा बंद का असर, दोपहर में निकलेंगे कांग्रेस और आप के कार्यकर्ता

Posted By: Himmat Jaithwar
12/8/2020

जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए किसान बिल के विरोध में चल रहे किसानों के देशव्यापी आंदोलन का असर जबलपुर में नहीं दिख रहा। सुबह नौ बजे से दुकानें अपने तय समय के अनुसार खुलने लगी। मंडी में रोज की तरह किसान सब्जी आदि लेकर पहुंचे। पेट्रोल पंप, आवागमन, बाजार पर कोई असर नहीं दिख रहा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा, कांग्रेस, आप सहित दर्जन भर संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। वहीं व्यापारी संगठनों ने बंद का विरोध किया है। 11 शहर में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। किसी काे भी जबरन बंद कराने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है।

सुबह 11 बजे निकलेंगे बंद समर्थक
जबलपुर में बंद समर्थक सुबह 11 बजे बाहर निकलेंगे। कुछ कर्मचारी संगठन भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतर सकते हैं। ऐसे हालात में जबलपुर में बंद का आग्रह करेंगे। अभी सुबह से शहर में सब कुछ सामान्य चल रहा है। सुबह जल्दी खुलने वाली सभी दुकानें खुली हैं। सड़कों पर भी रोजमर्रा के समान ही हलचल है।
कांग्रेस सौंपेगी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, टीकाराम कोष्टा, सतीश तिवारी, जितेंद्र यादव व अन्य दोपहर दो बजे सिविक सेंटर में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपेंगे। कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया है। युवक कांग्रेस 11 बजे सड़कों पर उतर कर बंद कराने के लिए घूमेगी। बसपा ने भी बंद का समर्थन किया है।

जबलपुर को बंद कराने की अगुवाई राष्ट्रीय किसान मोर्चा के किशन पटेल, छोटे भाई कुर्मी, इंजी. प्रवीण गजभिए, मेंहदी हसन प्रदर्शन करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा भी बंद कराने 11 बजे निकलेी। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, लोकतांत्रिक जनता दल यू, आप सहित अन्य ने बंद का समर्थन किया है।
सीजन है, बाजार खुला रखेंगे
कई प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने बाजार खुले रखने की घोषणा की है। कमला नेहरू व्यापारी संघ के धनंजय बाजपेयी, घनश्याम दासगुप्ता, अखिलेश मेहता सहित अन्य व्यापारियों ने बंद का विरोध किया है। व्यापारियों का तर्क है कि कोरोना में वैसे ही व्यापार ठप रहा। अब शादी सीजन में व्यापारियों को कुछ राहत मिलती नजर आने लगी है और ऐसे माहौल में बंद का समर्थन व्यापार व आमजन के हित में नहीं है।
बिना मंजूरी जुलूस, रैली, सभा पर है प्रतिबंध
जबलपुर में प्रशासन ने पहले से ही धारा 144 लागू करते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगा चुकी है। इसमें बिना मंजूरी रैली, जुलूस, सभा नहीं होगी। बिना मंजूरी के ध्वनि विस्तारण यंत्रों का उपयोग नहीं होगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने सख्त कार्रवाई के निर्देश है। सुबह से ही मंडी, प्रमुख चौराहे व तिराहे पर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।



Log In Your Account