इंदौर। नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद है। बंद को इंदौर में कई किसान संगठनों ने समर्थन दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने व्यापारियों से किसानों के समर्थन में दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और मार्केट बंद रखने की अपील की है। हालांकि इंदौर में इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। सुबह से ही आमदिनों की तरह आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है।
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते छावनी में करीब 200 पुलिस बल तैनात थे।
आम दिनों की तरह ही सड़क पर दौड़ी गाडियां, पुलिस भी नहीं आई चौराहों पर नजर
भारत बंद को देखते हुए सुबह से ही शहरभर में हलचल तेज हो गई थी। लोग घर से ऑफिस निकलने के पहले थोड़े असमंजस में जरूर नजर आए। वे एक-दूसरे से पूछते रहे कि रास्ते में कोई परेशानी तो नहीं है। कोई रोक तो नहीं रहा है। एक-दूसरे से जानकारी मिलने के बाद लोग आगे बढ़े, लेकिन सड़क पर निकलने के बाद उनका डर पूरी तरह से दूर हो गया। क्योंकि आमदिनों की तरह ही आवाजाही चल रही थी। पेट्रोल पंप खुले हुए थे और सबसे बड़ी बात ज्यादातर चौराहों पर तो पुलिस भी नजर नहीं आ रही थी।
एलआईजी चौराहे पर आम दिनों की तरह ही लोग निकले।
इन चौराहों पर पहुंची टीम
देवास नाका, बॉम्बे अस्पताल, रेडिसन चौराहा, विजयनगर, रसाेमा, एमआर-9, एलआईजी, इंडस्ट्री हाउस, पलासिया, हुकुमचंद, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा से अग्रसेन चौराहा होते हुए छावनी पहुंचे। जहां पर कांग्रेस मंडी बंद करवाने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बाइक रैली भी निकली थी।
रीगल चौराहे पर भी लोग आवाजाही करते रहे।
रेडिसन चौराहे गाड़ियों की आवाजाही जारी रही।