देवास। बड़े भाई की 8वीं की अंकसूची लगाकर छाेटे भाई ने सेना में 18 साल नाैकरी कर ली। यह खुलासा भी तब हुआ जब छाेटा भाई सेना से रिटायर्ड हाेकर लाैटा और लेनदेन काे लेकर दाेनाें में विवाद की स्थिति बनी।
पुलिस ने दाेनाें पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की सूचना सैनिक कल्याण बाेर्ड काे भी भेजी गयी है। शहर के बालगढ़ में रहने वाला राजेश उर्फ मुकेश पिता अंबाराम चाैहान वर्ष 2002 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था।
आराेपी ने अपने बड़े भाई मुकेश पिता अंबाराम चाैहान की 8वीं की अंकसूची लगाकर ज्वाइनिंग ली थी। दाेनाें भाइयाें के बीच में तय हुआ था कि नाैकरी लगेगी उसके पहले महीने से रिटायर्ड हाेने तक छाेटा भाई अपने बड़े भाई काे आधी सैलरी देगा। आराेपी ने सेना की नाैकरी की और रिटायर्ड हाेकर वापस आ गया। इसके बाद दाेनाें भाइयाें में रिटायर्ड हाेने के बाद मिलने वाले पैसाें के बंटवारे के लिए विवाद हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया।
दस्तावेज गुमे ताे बड़े भाई से मांगे थे, दाेनाें में हाे गया था साैदा
जांचकर्ता एएसआई केके परमार ने बताया, मुकेश ने 5 अक्टूबर काे थाने में आवेदन दिया था, उसके बाद से हम मामले में जांच करते हुए आराेपियाें की पत्नी, बहनें और मां से बयान लिए ताे सारी बातें सामने आईं।
भर्ती के दाैरान छाेटे भाई राजेश उर्फ मुकेश की 8वीं की अंकसूची गुम हाे गई थी, इस पर उसने बड़े भाई आराेपी मुकेश से अंकसूची मांगी ताे उसने नाैकरी रहेगी तब तक आधी सैलरी देना हाेगी। इस शर्त पर 18 साल तक नाैकरी की और आधी सैलरी दी।
वर्ष 2019 में रिटायर्ड हाेकर लाैटे राजेश से मुकेश 6 लाख रु. नकद मांगने लगा, साथ ही मां के नाम से बालगढ़ में पक्का मकान भी अपने नाम से करवाना चाहता था। उसने तीन बाइक खरीदी वह भी मुकेश ने अपने नाम से करवा ली थी। पैसे के लेन-देन का विवाद थाने तक पहुंचा तब खुलासा हुआ। मुकेश ने छाेटे भाई पर बैंक से 10 लाख का लाेन उसकी अंकसूची लगाने का आराेप भी लगाया है।
इन धाराओं में दाेनाें पर दर्ज हुआ प्रकरण : औद्याेगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया, बड़े भाई के द्वारा बार-बार शिकायत करने पर मामला जांच लिया ताे दाेनाें आराेपी इस अपराध में शामिल हाेना सामने अाए। पुलिस फरियादी बनी और दाेनाें के खिलाफ अमानत में खयानत, कूटरचित से दस्तावेज लगाने, धाेखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शनिवार काे पुलिस ने दाेनाें भाइयों काे गिरफ्तार किया और काेर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
सैनिक कल्याण बाेर्ड काे भेज दी जानकारी
औद्याेगिक पुलिस ने फर्जी अंकसूची लगाकर नाैकरी करने जानकारी सैनिक कल्याण बाेर्ड काे भी भेज दी है। आराेपी सैनिक मुकेश लखनऊ से रिटायर्ड हाेकर आया था, वहां भी जानकारी भेज दी गई है। बताया जाता है कि अब आराेपी से 18 साल तक नाैकरी कर शासकीय रुपयाें का दुरुपयोग किए जाने पर वसूली के साथ ही सख्त कार्रवाई भी हाेना तय है।