कोटा। कोरोना काल में आर्थिक तंगी अब लाेगाें पर भारी पड़ रही है। शहर में बीते तीन दिनों में आर्थिक तंगी की वजह से दो व्यक्तियों ने चंबल में कूदकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि अच्छी खबर यह है कि दोनों को लोगों की मदद से पुलिस ने बचा लिया है और दोनों अभी अपने परिवार के पास हैं। दोनों मामले नयापुरा थाना क्षेत्र के हैं। तीन दिन पहले एक युवक चंबल नदी में कूद रहा था, जिसे पैर पकड़कर रोका गया। घटना शनिवार को सामने आई।
वहीं, शनिवार को एक व्यापारी किशोरसागर में कूद गया, जिसे निगम के गोताखोरों ने निकाला। पुलिस ने दोनों ही मामलों में युवकों को समझाइश करके दोनों को परिजनों के सुपुर्द करके छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पहले से काफी तनाव में हैं, ऐसे में कानूनी कार्रवाई की गई तो वे ज्यादा परेशान हो जाएंगे। भास्कर के पास दोनों व्यक्तियों के नाम व फोटो हैं, लेकिन वे मानसिक रूप से परेशान न हों इसलिए उनके असली नाम प्रकाशित नहीं किए जा रहे हैं।
1. लॉकडाउन में कंपनी ने काॅस्ट कटिंग करके नौकरी से निकाला तो शराब पीकर चंबल में कूदा युवक
न्यू कॉलोनी, नयापुरा का रहने वाला विशाल (30) एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। काेराेनाकाल में काॅस्ट कटिंग के दाैरान कंपनी प्रबंधन ने यह कहकर निकाल दिया कि अब उसकी जरूरत नहीं है। विशाल इस सदमे काे सहन नहीं कर पाया और परिवार को पालने के चिंता से वो गहरे मानसिक तनाव में आ गया। उसे न दूसरी नौकरी मिल पा रही थी और न उसके पास इतने रुपए कि वो अपना कोई काम शुरू करे।
विशाल ने गुरुवार सुबह तनाव में आकर शराब खरीदी और पहले जमकर शराब पी। इसके बाद वो चंबल पुलिया पर गया और कूदने लगा। वहां कुछ युवाओं की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उसे कूदने से बचा लिया। विशाल का एक पैर चंबल की पुलिया की एंगल में फंस गया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया था।
2. व्यापारी किशोर सागर में कूदा, गोताखोरों ने बचाया
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन जयहिंद नगर में रहने वाला राम सिंह मेडिकल कारोबारी है। लॉकडाउन के बाद से वह कर्ज से परेशान था। उस पर करीब 10 लाख से ज्यादा का कर्ज है। कर्जदार बकाया रकम की लगातार मांग कर रहे है और कर्जदारों से परेशान हो गया। कर्जदारों ने उसकी शॉप भी बंद करवा दी है।
जिससे परेशान व्यापारी ने शनिवार सुबह बरकत उद्यान के पास बाइक खड़ी कर दी और मोबाइल भी रख दिया। इसके बाद उसने किशोर सागर तालाब में छलांग लगा दी। किस्मत से युवक तालाब में लगे फाउंटेन में फंस गया। निगम गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि सूचना पाकर निगम गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और नाव की सहायता से युवक को बाहर निकाल लिया।
सेना के नायब सुबेदार ने पंखे से लटककर दी जान
नयापुरा थाना स्थित आर्मी एरिया में एक नायब सुबेदार ने शनिवार को पंखे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर अधिकारी उसे आर्मी अस्पताल लेकर गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि बिहार मुज्जफरपुर के बादिलवाड़ा निवासी पूरनचंद (45) पुत्र दिलीप कोटा में आर्मी में नायब सुबेदार के पद पर तैनात था।
वो यहां पर 5 सीओ लाइन स्थित क्वार्टर नंबर 4 में रहता था। हिंगड़ ने बताया कि सुबेदार ने सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। आर्मी अधिकारियों द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है, उसमें कहा है कि पूरनचंद अत्यधिक शराब पीने का आदी था और शराब पीकर उसने ऐसा कदम उठा लिया।
दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं
नयापुरा थाना अधिकारी भवानी सिंह का कहना है कि दोनों मामलों में कूदने वाले युवकों को सकुशल बचा लिया गया है। दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों ही मामलों में कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है, इसलिए फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।