ग्वालियर। परिजन को भोपाल एक्सप्रेस में बैठाने गया युवक खुद भी सवार हो गया। जब उतरने को समय आया तो ट्रेन चल पड़ी थी। किसी तरह चेन पुलिंग की। चेन खींचने के बाद जैसे ही बाहर निकला तो रेलवे पुलिस ने धर लिया। दो घंटे हवालात में गुजारने के बाद जुर्माना भरकर ही घर जा सके हैं। चेन पुलिंग के कारण 10 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात 1.30 बजे की है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर तानसेन नगर निवासी कुलदीप सिंह के किसी रिश्तेदार के यहां भोपाल में शादी है। शादी में शामिल होने उनके परिजन शनिवार रात ग्वालियर से भोपाल जाने के लिए भोपाल एक्सप्रेस से रवाना हुए हैं। शनिवार-रविवार दरमियानी रात भोपाल एक्सप्रेस में परिजनों को छोडने स्टेशन पहुंचे कुलदीप को लेने के देने पड़ गए। ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर आने के बाद उनके कोच के गेट पर काफी भीड़ थी। जिस पर परिजन और उनका सामान चढ़ाते चढ़ाते वो खुद भी गाड़ी में चढ़ गए। इसी दौरान ट्रेन झांसी की ओर रवाना हो गई। कुलदीप ने बिना सोचे समझे चेन पुलिंग कर दी। जैसे ही वो गाड़ी से नीचे उतरा उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया। आरपीएफ उसे हवालात ले गई।
प्लेटफाॅर्म टिकट भी नहीं था
जब थाना ले जाकर कुलदीप से पूछताछ की गई तो पता लगा कि उसके पास प्लेटफाॅर्म टिकट भी नहीं है। इस पर युवक को 2 घंटे हवालात में रखने के बाद जुर्माना वसूल कर जाने दिया गया।