भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होम गार्ड्स के जवानों की सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दे पर विचार करने के लिए आज अधिकारियों से साथ बैठक करेंगे। इसके समाधान में गृह विभाग के अलावा वित्त विभाग की भी अहम भूमिका है। सरकार होमगार्ड जवानों की मांगों के प्रति गंभीर है। गृहमंत्री मिश्रा परेड ग्राउंड में होम गार्ड्स स्थापना और नागरिक सुरक्षा की स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
होम गार्ड्स को साल में 2 महीने की अनिवार्य छुट्टी देने पर गृहमंत्री ने कहा कि ये लंबे समय से चला आ रहा नियम है। इसे लागू करने के लिए और अन्य मांगों को लेकर बैठक कर रहे हैं। होम गार्ड्स की लंबे समय से नियमित करने की मांग रही है। साथ ही, पुलिस के समान वेतनमान और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। पिछले साल इसे लेकर होम गार्ड्स ने आंदोलन भी किया था।
कमलनाथ सरकार के दौरान शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव के होमगार्ड जवानों के समर्थन में दिए गए बयानों औऱ ट्वीट पर कहा कि आपने इस तरफ ध्यान आकर्षित कराया है। हम होम गार्ड्स की मांगों पर विचार कर रहे हैं।
इससे पहले, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने होम गार्ड्स परेड ग्राउंड में आयोजित होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह में परेड निरीक्षण, सलामी लेने के उपरांत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि आपदा के समय होमगार्ड के सैनिकों ने प्राणों की बाजी तक लगाई है।