फार्मेसी की सीटें फुल, बीई की 24 हजार से ज्यादा सीट खाली

Posted By: Himmat Jaithwar
12/6/2020

भोपाल। बीई सहित अन्य तकनीकी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की प्रक्रिया शनिवार तक चली। इसके बाद बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी को छोड़कर अन्य किसी भी कोर्स की सभी सीट नहीं भर सकीं। बी.और डी. फार्मेसी कोर्स में सभी सीटों पर एडमिशन हो गए।

इनमें कुल सीट 16800 हैं। ईडब्ल्यूएस कोटे की 10 प्रतिशत सीट पर अतिरिक्त एडमिशन होना हैं। इसके अलावा बीई में कुल सीटें 56 हजार 112 हैं। इनमें से 31 हजार 425 पर एडमिशन होच चुके हैंं। यानी इस बार भी इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों का रुझान कम ही रहा है। फॉर्मेसी में पिछले साल के मुकाबले छात्रों ने इस बार ज्यादा रुचि ली है।

समय बढ़ाने के प्रयास भी
सीएलसी में रात 10 बजे तक का समय दिया गया था। यह समय बढ़ाने के लिए कॉलेज संचालक प्रयासरत थे। ताकि उन्हें एडमिशन देने के लिए कुछ घण्टे का अतिरिक्त समय मिल सके। वहीं लेटरल एंट्री के माध्मय से बीई और बी.फार्मेसी 9642 एडमिशन हुए हैं।



Log In Your Account