इंदौर। मास्टर प्लान के तहत सरस्वती और कान्ह नदी को जोड़ने वाले जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक बनने वाली 24 मीटर चौड़ी रिवर साइड रोड के लिए शनिवार से निगम ने रिमूवल का काम शुरू किया। निगम की टीम जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर यहां पहुंची और खाली हुए बाधक निर्माणों को जमींदोज कर दिया। लॉटरी सिस्टम से यहां रहने वाले 282 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट आवंटित किए गए हैं। जिसमें करीब 75 लाेग शिफ्ट हो चुके हैं। उधर, एक नवयुगल ने पुराने आशियाने को छोड़कर नए फ्लैट में गृह प्रवेश किया।
निगम अधीक्षण यंत्री बीआर लाेधी ने बताया कि जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक मास्टर प्लान की 24 मीटर चौड़ी सड़क है। यह लंबे समय से इस पर प्लानिंग चल रही थी। निगम आयुक्त ने इसमें तेजी दिखाते हुए इसे जल्दी से पूरा करने काे कहा था। इसकी चौड़ाई 24 मीटर और लंबाई 380 मीटर है। यहां करीब 282 परिवार प्रभावित हो रहे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। यहां से करीब 75 परिवार नए घर में शिफ्ट हो चुके है, बाकी के जाने का सिलसिला जारी है।
निगम ने सुबह बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई की।
यह इतनी संकरी गलियां हैं कि गाड़ियों तक को लाने-लेकर जाने में परेशानी होती है। इसलिए यह तय किया गया कि रिमूवल की कार्रवाई स्टेज बाय स्टेज की जाए। इसी कड़ी में सुबह अब तक खाली हुए बाधक मकानों को गिराया गया है। करीब सवा सौ लोगों को अभी शिफ्ट करना है। इनकी शिफ्टिंग सिलिकॉन सिटी और लिम्बोदी क्षेत्र में हो रही है। सिलिकॉन सिटी के मकान अभी निर्माणाधीन हैं। 15 दिसंबर तक निर्माण पूरे होने पर बचे हुए लोगों को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा।
शुक्रवार नवविवाहित दंपती ने नए फ्लैट में गृह प्रवेश किया
यहां से विस्थापित हो रहे परिवारों में शुक्रवार को एक नवविवाहित दंपती ने नए फ्लैट में गृह प्रवेश किया। यहां पर निगम के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया दूल्हा मोहम्मद साबिर और दुल्हन शाहिस्ता बी के परिवार को लिम्बोदी में बने प्रोजेक्ट का फ्लैट नं. ए-404 अलॉट हुआ है। शुक्रवार शाम को निकाह के बाद दंपती सीधे नए फ्लैट में पहुंचे। उधर, रहवासियों ने बताया इससे पहले वे झुग्गी बस्ती में रहकर नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे थे।
बाधक निर्माण हटाने के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा।
पूर्व और पश्चिमी इंदौर को जोड़ेगी रोड, लोग सीधे एमजी रोड पर आ सकेंगे
यह ट्रैफिक के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण रोड है। अभी पूरे शहर के ट्रैफिक की लाइफ लाइन जवाहर मार्ग ही माना जाता है। इसी से पूर्वी और पश्चिमी इंदौर के लोग आवागमन करते हैं। यह रोड तैयार होने से कलेक्टोरेट से एमजी रोड के बीच चौड़ी सड़क तैयार हो जाएगी। इससे लोगों को पंढरीनाथ या राजबाड़ा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे एमजी रोड पर आ सकेंगे। इससे मध्य क्षेत्र के ट्रैफिक को भी राहत मिलेगी।