नई दिल्ली। कृषि बिल कानूनों के विरोध में चल रहा किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। सरकार लगातार किसानों के गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है और बैठकें कर रही है। इसी क्रम में आज भी एक बैठक हुई है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए। हालांकि राजनाथ सिंह पीएम आवास से निकल चुके हैं, लेकिन बैठक अभी भी जारी है।
आपको बता दें कि आज दो बजे किसान नेताओं के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार की पांचवीं बैठक होने वाली है।
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। इसके बाद ये किसान हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं।
इस बीच किसान नेताओं और सरकार के बीच कई राउंड की बातचीत हो गई है। हालांकि अब तक बातचीत का कोई हल नहीं निकल सका है। किसान नेता कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर टिके हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने आठ दिसंबर को भारत बंद की भी चेतावनी दी है।