इंदौर। केंद्र सरकार ने सांवेर विधानसभा के 190 गांवों के हर घर में नल लगाने और लिए जल जीवन मिशन के तहत 133 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। योजना मंजूरी के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। विधायक तुलसी सिलावट ने बताया कि यह योजना राज्य की 2400 करोड़ की नर्मदा परियोजना के साथ साथ चलेगी। नर्मदा योजना में पानी सांवेर तक लाया जाएगा। जबकि इस योजना से वह पानी 190 गांवों के एक-एक घर तक पंहुचेगा। घर तक पानी पहुंचाने की पूरी योजना पर एक साथ काम शुरू हो रहा है। इसी माह टेंडर जारी हो जाएंगे।
केंद्र ने पूरे प्रदेश में सिर्फ सांवेर विधानसभा को ही जल जीवन मिशन योजना में मंजूरी दी है। सिलावट का कहना है कि टारगेट 2024 तक योजना पूरी करने का है। मगर दिसंबर 2022 तक ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। योजना में बायपास, सांवेर, तराना, धरमपुरी, डकाच्या, चंद्रावती गंज, सेमलियाचाऊ सहित करीब 43 किमी में फैले गांवों में इस योजना का फायदा मिलेगा।
नल जल योजना में अब तक सांवेर के हाल
- सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन से पेयजल पहुंचेगा।
- जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के लिए 13296 लाख रुपए से अधिक स्वीकृत हुए।
- सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 205 ग्राम है, जिसमें से 143 सांवेर विकासखंड और 62 इंदौर विकासखंड के ग्राम शामिल हैं।
- क्षेत्र की 190 गांवों की नलजल योजनाएं जल जीवन मिशन के तहत 13296.28 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
- 15 योजनाओं को तो पहले ही स्वीकृत मिल चुकी है।
- योजनाओं से सभी वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और कमजोर वर्ग के प्रत्येक घरों को भी जल मिलेगा।
- अभी क्षेत्र में 91 पुरानी योजनाओं के जरिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
- इन योजनाओं में भी 100 प्रतिशत घर-घर कनेक्शन करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत योजना स्वीकृत हुई है।
- क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में 50 हजार 261 नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
- पुरानी 68 गावों की नलजल योजना के लिए 3927.95 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।
- 41 गांवों की नलजल योजना के लिए 2586.39 लाख रुपए के कार्य के अनुबंध होने के साथ ही कार्यादेश भी दिए जा चुके हैं।
- सभी घरों में नल कनेक्शन के लिए केन्द्र सरकार ने 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 2022 तक सांवेर के सभी घरों में नल कनेक्शन दिए जाने का टारगेट है।