भोपाल। वैक्सीन के ट्रायल को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद वॉलंटियर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की भलाई के लिए खुद टीका लगवाने जा रहा हूं। एक दिन पहले ही उन्होंने लोगों को इसके लिए आगे आने को कहा था। अब तक एक सप्ताह में सिर्फ 45 लोगों ने ही टीका लगवाया है। अस्पताल प्रबंधन को पहले दिन उम्मीद थी कि एक दिन में कम से कम 50 लोग सामने आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुल दो हजार लोगों पर ट्रायल के लिए टीका लगाया जाना है।
7 दिन में केवल 45 वॉलंटियर ही आगे आए
इस वक्त देश में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का थर्ड फेस का ट्रायल चल रहा है। भोपाल में भी ट्रायल किया जा रहा है, लेकिन यहां पिछले 6 दिन में सबसे कम केवल 45 वॉलंटियर ही को वैक्सीन के ट्रायल के लिए आए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सबसे ज्यादा वॉलंटियर ट्रायल के लिए सामने आए हैं। अलीगढ़ में यह संख्या 800 से भी ज्यादा है।
तीसरे फेज का चल रहा ट्रायल
इस वक्त देश में कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेस का ट्रायल चल रहा है। भोपाल में भी को वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स सामने आ रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या सबसे कम है। अब उम्मीद की जा रही है कि बाकी लोग भी गृहमंत्री का अनुसरण करते हुए ट्रायल के लिए सामने आएंगे।