चक्रवाती तूफान तमिलनाडु से 40 किलोमीटर दूर, 5 जिलों में अलर्ट; केरल में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट बंद

Posted By: Himmat Jaithwar
12/4/2020

बंगाल की खाड़ी से उठे बरवी तूफान ने भारत के दक्षिणी तटों पर दस्तक दे दी है। चक्रवाती तूफान अभी तमिलनाडु के रामनाथपुरम से 40 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 घंटों में टूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, कुड्डलोर और पुड्डुचेरी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

केरल के तिरुवनंतपुरम में बरवी तूफान की आमद से पहले रेस्क्यू और रिलीफ मिशन की तैयारियों का जायजा लेती NDRF की टीम।
केरल के तिरुवनंतपुरम में बरवी तूफान की आमद से पहले रेस्क्यू और रिलीफ मिशन की तैयारियों का जायजा लेती NDRF की टीम।

मौसम विभाग ने बताया कि बरवी अगले 6 घंटों में रामनाथपुरम और टूथुकुडी को पार करेगा। इस दौरान 70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाए चल सकती हैं। इसके बाद इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान केरल के 10 जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ऑपरेशंस रोक दिए गए हैं।

नेवी शिप और एयरक्राफ्ट तैनात

प्रशासन ने बताया कि नेवी और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम की डाइविंग और रिलीफ टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। दो नेवी शिप और एयरक्राफ्ट भी तैनात किए गए हैं। गुरुवार की रात तूफान रामेश्वरम् से गुजरा और यहां पर कुछ नावों को भारी बारिश और हवाओं की वजह से नुकसान पहुंचा है। 3 मछुआरों को भी रेस्क्यू किया गया।

10 दिन में तीसरा तूफान

एक हफ्ते के भीतर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठने वाला ये तीसरा तूफान है। 23 नंवबर को अरब सागर में गति तूफान उठा था। ये सोमालिया के तटों से टकराया था। 25 नवंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान पुड्‌डुचेरी से टकराया था।



Log In Your Account