भोपाल में चेकिंग के दौरान कारोबारी भड़का; कहा- शिवराज और साधना आकर बैठते हैं, पुलिसकर्मी भाईसाब-भाईसाब करते रहे

Posted By: Himmat Jaithwar
12/4/2020

भोपाल। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वाहन चेकिंग के दौरान शहर का एक कारोबारी भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि अपना नाम बताओ, अभी तुम्हारे मुंह पर गाली देता हूं। मेरी दुकान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना आकर बैठती हैं। पुलिस ने उन्हें कार में बिना सीट बेल्ट और बिना मास्क के कारण रोका था।

इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज करने, मास्क नहीं लगाने और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करती है। व्यापारी मौके से ही पुलिस अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक को फोन लगाने के नाम पर पुलिसकर्मियों को धमकाता रहा।

कहा- अस्पताल जाना है

युवक ने खुद का नाम सुमित अग्रवाल बताते हुए कहा कि जानते हो मैं कौन हूं? मैं मान्यवर का मालिक हूं भोपाल का। मुझे अस्पताल जाना जरूरी है। अब तुम अपना नाम बताओ। तुमने कॉलर कैसे पकड़ी? 10 गाड़ी निकल रही है, मेरी गाड़ी कैसे रोकी? PHQ में IG अनिल महेश्वरी को जानते हो, वे मेरे फूफा हैं। तुम अपना नाम बताओ अभी परेड करवाता हूं।

शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी मेरे शो-रूम में आकर बैठते हैं। विश्वास सारंग और नरेंद्र तोमर भी आते हैं। तुम जैसे 36 आते हैं। घटना गुरुवार रात की है। इसके कारण वहां ट्रैफिक जाम हो गया। TI जहांगीराबाद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।



Log In Your Account