इंदौर। अन्नपूर्णा के गोपुर चौराहे पर लूट की घटना के कुछ घंटे बाद राऊ में भी लूट जैसी ही एक सनसनीखेज वारदात हो गई है। यहां बदमाश एक ज्वेलरी शॉप से काउंटर पर रखी चांदी की पायल से भरा बैग उठाकर भाग गया। बैग में करीबन ढाई किलो चांदी भरी थी। घटना के वक्त सुनार की पत्नी वहीं बैठी थी। वो चिल्लाई तब तक बदमाश भीड़ में शामिल होकर निकल गया। पुलिस ने वहां से फुटेज लेकर आरोपी की तलाश शुरू की है।
राऊ टीआई नरेंद्र रघुवंशी के अनुसार घटना गांधी चौक स्थित प्रगति ज्वेलर्स पर हुई है। यहां के संचालक रोहित हैं। रोहित ने पुलिस को बताया कि घटना 8 बजे के आसपास की है। घटना के वक्त दुकान पर उनकी पत्नी बिंदू बैठी हुई थी। वह दुकान बंद करने की तैयारी में थी। इस दौरान रोहित बाथरूम चले गए। तभी टी शर्ट और जींस पहनकर एक बदमाश दुकान का आधा शटर ऊंचा कर अंदर घुसा। बोला कि अंकल जी कहां गए, सामान लेना है। बिंदू ने बोला कि वह आ रहे हैं। आप थोड़ी देर से आ जाना। अभी दुकान बंद करने का वक्त हो गया है। वरना कर्फ्यू के कारण पुलिस दुकान को सील कर देगी।
इसके बाद भी बदमाश अंदर घुसा औऱ काउंटर पर रखी ढाई किलो वजनी चांदी के आभूषण (अधिकतर पायल थी) लेकर भागा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाश का हुलिया कैद हो गया। बदमाश बाजार की तरफ भागा और फिर ओझल हो गया। बिंदू ने अपने पति को फोन लगाकर जानकारी दी। पति की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहां छानबीन की और फिर अगले दिन दुकान से सीसीटीवी फुटेज लिए। अभी पुलिस फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।