CM शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के नाम पर दूसरे की लिखी कविता सोशल मीडिया पर शेयर कर दी

Posted By: Himmat Jaithwar
12/1/2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक सोशल मीडिया पोस्ट विवादों में आ गया है। शिवराज ने 22 नवंबर को अपनी पत्नी की लिखी एक कविता शेयर की थी, लेकिन उस कविता पर आपत्ति जताते हुए अन्य यूजर ने दावा किया है कि ये कविता उनकी लिखी थी। इसके बाद उसने एक-एक कर सोशल मीडिया पर पांच पोस्ट हैं, इससे मुख्यमंत्री की किरकिरी हो रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने 8 दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कविता शेयर की थी, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह का लिखा बताया था। सीएम ने लिखा था कि साधना सिंह ने कविता अपने पिता के लिए लिखी थी, जिनकी कुछ दिनों पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन भूमिका बिरथरे नाम की यूजर ने दावा किया है कि कविता उनकी लिखी हुई है।

ये कविता सीएम शिवराज ने पोस्ट की थी

भूमिका ने कहा- सर भांजी हूं आपकी

भूमिका ने कविता के शब्दों में हेरफेर पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा है कि वे अपने पिता को डैडी कहती थीं, लेकिन सोशल मीडिया इसे कुछ लोग बाबूजी, बाऊजी या पापा जैसे शब्दों के साथ शेयर कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि कविता के शब्द बेहद व्यक्तिगत हैं और इससे उनकी भावनाएं जुड़ी हैं। इसे तोड़-मरोड़कर कविता के साथ अन्याय न करें।

भूमिका ने सीएम को संबोधित पोस्ट में लिखा है कि मैं आपकी भांजी हूं। आपको मेरी कविता चुराकर क्या मिलेगा। ये कविता मेरे द्वारा लिखी गई है। उम्मीद है आप मेरे अधिकारों का हनन नहीं करेंगे। मामा तो अधिकारों की रक्षा के लिए होते हैं।

18 नवंबर को सीएम शिवराज के ससुर का निधन हो गया था

बता दें कि 18 नवंबर की देर रात मुख्यमंत्री के ससुर घनश्यामदास मसानी का निधन हो गया था। 88 साल के मसानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उस समय सीएम अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। खबर मिलते ही शिवराज अपनी यात्रा बीच में छोड़ वापस लौट आए थे।



Log In Your Account