शादी में मेहमान बनकर अचानक पहुंचे अफसर, कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने धड़ाधड़ पहने मास्क

Posted By: Himmat Jaithwar
12/1/2020

भोपाल। राजधानी में मास्क को लेकर अब तक दुकानों और बाजारों में ही सख्ती की जा रही थी, लेकिन सोमवार को प्रशासन के अधिकारी विवाह समारोह में मेहमान बनकर जांच करने पहुंच गए। अचानक पहुंचे अधिकारियों को देख बिना मास्क के घूम रहे मेहमानों ने तुरंत मास्क पहने। इस दौरान लापरवाही करने वाले लोगाें को सबके सामने फटकार भी लगाई गई। हालांकि सभी जगह कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। कहां कैसे थे नजारे, जानिए...

मैदान में हो रही शादी में जिला प्रशासन का अमला पहुंचता है। गेट पर दो दरबान भाला लेकर मुकुट और मास्क लगाए खड़े हैं। बगल में एक टेबल भी लगी है, जिस पर मास्क रखे हैं। एक युवक मेहमानों के हाथ सैनिटाइज करवा रहा था और बिना मास्क वालों को मास्क दे रहा था। पास में ही 3-4 महिलाएं बिना मास्क लगाए बातों में मशगूल थीं। अधिकारी उनके पास पहुंचे और बोले- मैडम मास्क लगाएं।

इसके बाद आरआई राजू थेटे, पटवारी मंगलेश खंडेलवाल, श्रीकांत अहिरवार और अन्य स्टाफ अंदर पहुंचता तो पान के स्टाल पर खड़ा युवक फौरन अपना मास्क ठीक करने लगता है। उसे समझाइश दी जाती है कि ठीक से मास्क लगाओ, नहीं तो चालान कटेगा। यह देख परिवार के लोग आते हैं और पूछते हैं कि आप लोग कौन? परिचय देने के बाद वे भी सभी मेहमानों को मास्क लगाने के लिए कहते हैं। इसके बाद अमला चला जाता है। शादी में कम लोग ही थे।

रात 9:30 : ज्योतिबा फुले भवन

हबीबगंज थाने के पास स्थित ज्योतिबा फुले भवन में बारात लग रही है। एक बुजुर्ग बिना मास्क के सूट पहने घूम रहे हैं। अधिकारियों को देखते ही तुरंत हाथ जोड़ने लगे तो अधिकारियों ने कहा कि दादा मास्क लगाओ, दूसरों को क्योंं परेशानी में डाल रहे हो? यह सुन बुजुर्ग ने भी तुरंत मास्क लगाया। इसके बाद अमला भवन के अंदर जाता है। यहां भी गेट पर दो लड़के सैनिटाइजर की बॉटल लेकर खड़े थे। मास्क भी रखे थे। अमले को देख अंदर अफरा-तफरी से मच गई। महिलाएं मुंह छिपाने लगीं। इस पर अमले ने उन्हें डांट लगाई ।

कम ही पहुंचे मेहमान
आरआई रुचि शर्मा शाहपुरा क्षेत्र में स्थित मैरिज गार्डन पहुंचीं, लेकिन यहां बहुत कम मेहमान ही आए थे। गेट पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी थी।



Log In Your Account