जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने के लिए चार लोगों ने फर्जी अंकसूची लगाई थी। आलम ये था कि 12वीं में फेल वाले ने भी प्रथम श्रेणी पास की अंकसूची तैयार कर नौकरी की। जांच में पुष्टि के बाद सभी को बर्खास्त किया जा चुका है। शनिवार को सभी आरोपियों के खिलाफ ओमती थाने पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
24 जनवरी 2011 को हुई थी भर्ती
ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एक प्रतिवेदन मिला था। बताया गया कि क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर के 24 जनवरी 2011 के आदेश पर जिले में लैब टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति की गई थी। चयनित आवेदकों में साधना मर्सकाेले, अरविंद कुमार रजक, कढोरीलाल, संदीप बर्मन की 10वीं और 12वीं की अंकसूची का माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से सत्यापन कराया गया।
जांच में इस तरह का फर्जीवाड़ा उजागर
सत्यापन में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चरगंवा में पदस्थ साधना मर्सकोले की 12वीं की अंक सूची में प्रथम श्रेणी पास होने का उल्लेख था। जबकि सत्यापन पर द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण मिली। सिविल अस्पताल सिहोरा में पदस्थ अरविंद कुमार रजक के 12वीं की अंकसूची में 377 अंको के साथ प्रथम श्रेणी में पास होने का उल्लेख था । जबकि सत्यापन पर 266 अंक प्राप्त होना ही पाया गया।
फेल की अंकसूची को बना दिया था प्रथम श्रेणी का
प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मझगवां में पदस्थ कढोरीलाल प्रजापति की 12वीं की अंकसूची में 381 नंबर बताए गए थे। सत्यापन में 170 नंबर मिले। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुंडम में पदस्थ संदीप कुमार बर्मन तीनों से एक कदम आगे निकला। 12वीं में फेल 150 अंक पाने वाले संदीप ने नौकरी के समय जो अंकसूची लगाई थी, उसमें 379 अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में पास होने का उल्लेख था।
धोखाधड़ी सहित विभिन्न प्रकरण दर्ज
ओमती थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471,120 बी भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसी तरह चार एक्सरे टेक्नीशियन के खिलाफ भी प्रकरण पहुंचा है। इसमें भी एफआईआर दर्ज हो सकती है। उक्त चारों आरोपियों ने भी इसी तरह फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी पाई थी।