बहोड़ापुर कलारी के बाहर पड़े थे पानी के पाउच और गंदगी, वसूल किया 5 हजार रुपए जुर्माना

Posted By: Himmat Jaithwar
11/29/2020

ग्वालियर। बहोड़ापुर में देशी कलारी के बाहर कचरा और गंदगी करना कलारी संचालक को जेब पर भारी पड़ गया। गंदगी पर नगर निगम आयुक्त ने कलारी संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। रविवार सुबह नगर निगम आयुक्त सफाई व्यवस्था देखने निकले थे। गंदगी मिलने पर 10 जगह जुर्माना वसूला है।

शनिवार रात कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर में रात को होने वाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। कमी मिलने पर साफ सफाई पर सख्ती के निर्देश दिए थे। इसी के चलते नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने रविवार सुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जब वो अपने दल के साथ बहोड़ापुर तिराहा स्थित देशी कलारी के पास पहुंचे तो पानी एवं नमकीन के पाउच देखकर भड़क गए। तत्काल कलारी संचालक को बुलाकर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया और मौके पर वसूल किया है।

ठेलाें के आगे बिखरी थी गंदगी, 9 पर किया जुर्माना

बहोड़ापुर तिराहा के पास ही ठेलों के सामने गंदगी देख निगम आयुक्त ने 9 ठेला चालकों पर सुबह सुबह 200-200 रुपए का जुर्माना किया है।



Log In Your Account