मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को तलब किया; अतिक्रमण और कोरोना मुख्य मुद्दा

Posted By: Himmat Jaithwar
11/29/2020

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक आपात बैठक बुलाई है। इसमें डीआईजी से लेकर नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर तक को तलब किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईरानी डेरे के बाहर हुई कार्रवाई के साथ ही कोरोना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में अधिकारियों को अतिक्रमण और कोरोना से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दे सकते है। क्योंकि राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि ईरानी डेरे के बाहर अतिक्रमण पर बनी दुकानों के साथ शहर के अन्य इलाकों पर जबरन कब्जा कर अतिक्रमण की काफी शिकायतें है। बताया जाता है कि यहीं से भोपाल में अपराध को संरक्षण मिल रहा है। बैठक के बाद शिवराज सिंह शाहगंज के लिए रवाना हो जाएंगे।



Log In Your Account