जबलपुर। गोरा बाजार क्षेत्र के डुमार मोहल्ला बिलहरी निवासी रितिक सैलानी (24) की हत्या प्रेम संबंधों के चलते की गई थी। रितिक का आरोपी सोनू की पत्नी से प्रेम संबंध थे। कई बार सोनू ने उसे समझाया था। इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो 20 नवंबर की रात में बिलहरी स्थित कब्रिस्तान में अपने नाबालिग भाई सहित पांच दोस्तों के साथ पहुंचा और उसकी लाठी व चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
सोनू इतने गुस्से में था कि उसने रितिक पूरे शरीर को चाकू से गोद डाला था। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने 23 से अधिक घाव दर्शाए हैं। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को वहां से बरगी कैनाल में फेंक दिया था। पांचवें दिन रितिक का शव बरेला की गौर चौकी पुलिस ने बारहा के पिंडरई स्थित नहर पुलिया के पास से बरामद किया था।
मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल ने शुक्रवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। मामले में गोरा बाजार पुलिस ने डुमार मोहल्ला निवासी सोनू उर्फ शिवम सोनगढ (22), उसके 17 वर्षीय नाबालिग भाई और झंडा चौक घमापुर निवासी सुमित उर्फ पंडा उर्फ गोलू कुंडे (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन चाकू, खून से सने गमछा व माला जब्त की है।
तीनों आरोपी से जब्त हत्या में प्रयुक्त चाकू
दो आरोपी सहित अन्य हैं फरार
वहीं इस मामले में बिलहरी गोराबाजार निवासी निनिपू उर्फ शनि जायसवाल, डुमार मोहल्ला निवासी सचिन ग्रावकर और तीन अन्य साथी फरार हैं। सीएसपी केंट भावना मरावी ने बताया कि कब्रिस्तान से बरगी नहर तक शव किस वाहन से और कैसे ले गए। इसका खुलासा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर होगा।
रितिक सैलानी की जीवित अवस्था की फोटो
ये थी घटना
बिलहरी डुमार मोहल्ला निवासी रितिक उर्फ प्रफुल्ल सैलानी के परिवार में मां रविता सैलानी और छोटी बहन है। 20 नवंबर की शाम छह बजे रितिक घर से सेंट्रल जेल से रिहा होने वाले दोस्त सौरभ से मिलने निकला था। इसके बाद पता नहीं चला। 21 को खून से सना उसका गमछा व गले की माला बिलहरी कब्रिस्तान में मिला था। परिजनों की सूचना पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में लिया था।
रितिक के दोस्त प्रशांत ने किया था हत्या का दावा
रितिक के दोस्त प्रशांत के बयान के आधार पर पुलिस ने उसी दिन सोनू सहित अन्य आरोपियों को दबोच लिया था, लेकिन शव नहीं मिल रहा था। 25 को गौर चौकी के पिंडरई बारहा कैनाल में शव मिलने और पीएम में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने धारा 302, 294, 201, 147, 148, 149 भादवि , 3(2)5 एससी एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।
गुरुवार को हुए प्रदर्शन की फाइल फोटो
परिजनों ने किया था शव रखकर प्रदर्शन
गुरुवार को पीएम के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर गोरा बाजार तिराहे पर प्रदर्शन किया था। परिजनों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 नवंबर को रितिक सैलानी साथी आकाश जाट, अतुल बावरिया, सुमित के साथ जेल से छूटने वाले सौरभ से मिलने गया था।
कब्रिस्तान में खेल रहा था जुआ
वहां से लौटने पर वह हनुमान मंदिर के पीछे कब्रिस्तान के पास मिक्की यादव, प्रशांत पासी, अंशू बाल्मीक और सोनू के 17 वर्षीय नाबालिग के साथ जुआ खेल रहा था। तभी सोनू अपने साथी सुमित कुंडे, सचिन ग्रावकर, शनि जैसवाल के साथ पहुंचा और पेट, पैर पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। मारपीट होती देख उसके साथी भाग गए थे।