भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर; शेड गिराए, लोगों ने कहा-यह तो प्राइवेट जमीन

Posted By: Himmat Jaithwar
11/28/2020

भोपाल। शनिवार सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ ईरानी डेरे का अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। सुबह से ही करीब 12 हजार वर्गफीट पर अवैध कब्जे और निर्माण को जेसीबी मशीन से हटा रही है। हालांकि यहां पर दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटा दिया। अभी तक विरोध की सूचना नहीं है। दुकानदार खुद आज सुबह-सुबह अपनी दुकानों पर पहुंचे और दुकान में रखे सभी सामानों को अपने साथ ले गए।

यह पूरी जमीन लालजी भाई ठाकुर के नाम पर बताई जाती है जिनकी मौत हो गई है, जिसके बाद यहां दुकान संचालित करने वाले डेरे के लोगों और लालजी भाई और उनके बीच कोर्ट में केस विचाराधीन है। लोगों का आरोप है कि शासन यहां कैसे आ गया जबकि यह जमीन प्राइवेट है।

ईरानी डेरे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
ईरानी डेरे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

सालों बाद प्रशासन हिम्मत जुटा पाया

राजधानी के ईरानी डेरे पर कुछ दिन पहले जिला प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सालों बाद प्रशासन यहां पर कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाया है। कुछ दिन पहले करोंद क्षेत्र अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरा पर पुलिस पार्टी पर हमला हो गया था। धोखाधड़ी के एक मामले में सागर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था और पुलिस एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई थी।

कई लोग अतिक्रमण हटाए जाने से पहले अपना सामान समेट ले गए।
कई लोग अतिक्रमण हटाए जाने से पहले अपना सामान समेट ले गए।

समिति ने कब्जा कर रखा

जानकारी के अनुसार 80 फीट चौड़ी हमीदिया समानांतर सड़क के किनारे अवैध कब्जे वाली करीब 12 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर हुसैनी जनकल्याण समिति का अवैध कब्जा है।



Log In Your Account