साहब मजदूर हैं जमीन की खुदाई में सोना मिला है, आप आधे दाम में खरीद लो

Posted By: Himmat Jaithwar
11/27/2020

ग्वालियर। साहब हम मजदूर हैं। जेसीबी से खुदाई के दौरान हमें सोना मिला है। कोई देखेगा तो पकड़े जाएंगे। आप आधे दाम में ले लो। कुछ इस तरह से बीते 5 दिन में शहर के 3 लोगों को कॉल आए हैं। ये बदमाशों की नई चाल है। लोगों को सोने का लालच देकर बुलाकर लूट करते हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार पुलिस के पास पहुंचीं है।

केस-1

मुरार निवासी राजेन्द्र सिंह पर दो दिन पहले कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय राजू यादव के रूप में देते हुए बताया कि मथुरा के पास वो खुदाई का काम कर रहे थे। खुदाई में सोने की मोहरें उनको मिली हैं। जब घर पहुंचे तो परिजन नाराज हुए हैं। आपका नंबर एक ट्रांसपोर्ट वाले भैया से मिला था। आप आधे दाम में ले लो। साथ ही सोना लेने के लिए मथुरा बुलाया। राजेन्द्र समझ गए कि ये ठग हैं। मामले की शिकायत साइबर सेल में कई है।

केस-2

घोसीपुरा निवासी अमित कुमार के पास 4 दिन पहले इसी तरह कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को राजस्थान के धौलपुर का बताते हुए खुदाई में सोने की ईंट मिलने की बात कही। आधे से भी कम दाम में खरीदने का ऑफर दिया। अमित धौलपुर तक भी गए। वहां वापस कॉल आया और अंदर बाड़ी नामक जगह पर बुलाने लगे। इस पर उन्हें संदेह हुआ और वो लौट आए। बार बार कॉल आने पर मामले की शिकायत साइबर सेल में कई है।

नंबर से जानकारी जुटा रही पुलिस

अब पुलिस इन शिकायतों के बाद जिन नंबरों से कॉल आए हैं उनकी तलाश कर रही है। आशंका है सभी मोबाइल नंबर फेक आईडी पर निकाले गए होंगे। वही एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने कहा है कि इस तरह के कॉल पर सतर्क रहें और तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके।



Log In Your Account