शिक्षक संतोष को मिलेगा पहला डोज, पहले दिन 50 लोगों पर ट्रायल संभव; गर्भवती या फैमिली प्लानिंग करने वालों पर नहीं होगा

Posted By: Himmat Jaithwar
11/27/2020

भोपाल। को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पीपुल्स अस्पताल भोपाल में शुरू होने जा रहा है। कुछ ही देर में संतोष कौरव निवासी पटेल नगर को टीका लगाया जाएगा। वे पेशे से टीचर हैं। पहले दिन 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। हालांकि 50 के आसपास लोगों के पहुंचने की उम्मीद अस्पताल प्रशासन को है। वालेंटियर्स पहुंचना शुरू हो गए हैं। बागसेवनिया, कल्पना नगर, भवानी नगर, चुना भट्टी, होशंगाबाद रोड, सबरी नगर खेड़ी खेड़ी भानपुर से लोग पहुंचे हैं।

वॉलेंटियर्स को टीके के बाद साढ़े सात सौ रुपए भी प्रदान किए जाएंगे। यह प्रोत्साहन राशि के तौर पर होगी। इसके बाद प्रति सप्ताह इनके स्वास्थ्य की निगरानी की मॉनीटरिंग होगी।

यह भी जानकारी दी गई है कि अगर प्रेगनेंसी है तो महिला को नहीं लगेगा। अगर आप प्लानिंग कर रहे हैं तो पुरुष को भी नहीं लगेगा। वाइस चांसलर राजेश कपूर ने बताया पूरी तरह से तैयार हैं और यह भोपाल के लिए सौभाग्य की बात है।

कुल एक हजार डोज मिले हैं। पहले डोज के बाद 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। किसी भी हेल्थ वर्कर्स को वॉलिंटियर नहीं बनाने की जानकारी मिली है।

पहली बार मिला मौका

कोरोना के खिलाफ दुनियाभर में ट्रायल का दौर है ऐसे में यह पहला मौका है जब भोपाल को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए चुना गया है। यहां के गांधी मेडिकल कॉलेज में भी ट्रायल की तैयारी हुई लेकिन अभी वहां डोज नहीं आए हैं।



Log In Your Account