भोपाल। लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित बिल को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को अफसरों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नए स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 के ड्राफ्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। इसके बाद प्रस्तावित बिल का ड्राफ्ट राज्य शासन की वरिष्ठ सदस्य सचिव समिति को भेजा जाएगा। दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कह चुके हैं कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार यह बिल सदन में पेश करेगी।
मंगलवार को ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से आहूत करने की मंजूरी दे दी हैl ऐसे में सरकार इस बिल की सभी तकनीकी और कानूनी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। वरिष्ठ सदस्य सचिव समिति की मंजूरी के बाद प्रस्तावित बिल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि 25 नवंबर को प्रस्तावित बैठक में कानून में कठोर प्रावधान करने को लेकर भी विचार हो सकता है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में 10 साल की सजा का प्रावधान किया है। इसको लेकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा मांग कर चुके है। यह बैठक सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में होगीl जिसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा शामिल होंगे।