ग्वालियर में कट्टा लहराते और चलाते लड़कों का वीडियो वायरल, लिखा- बंदूक के ट्रिगर पर नहीं, खुद के जिगर पर जीते हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
11/22/2020

ग्वालियर में रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के कट्टा लोड करते और चलाते दिख रहे हैं। साथ ही, उसमें लिखा आ रहा है कि 'हम बंदूक के ट्रिगर पर नहीं, खुद के जिगर पर जीते हैं'। अब ग्वालियर पुलिस वीडियो का पता लगाने में जुट गई है। ये कहां का है और किसने अपलोड किया है। फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

सोशल मीडिया पर रविवार सुबह बेख़ौफ़ युवकों का वीडियो चर्चा बन गया। वीडियो में 2 लड़के दिख रहे हैं। एक कट्टा हाथ में लेकर लोड करता फिर फायर करता दिख रहा है। इसके बाद हाथ में 4 कारतूस दिखा रहे हैं। साथ ही, बैक ग्राउंड में गाना भी बज रहा है। ये वीडियो सुबह से कई वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहा है। पुलिस अफसरों को भी मामले की जानकारी है, पर अभी पता नहीं है कि ये वीडियो कहां का है।

साइबर सेल जांच में जुटी

वीडियो की पड़ताल में साइबर सेल की टीम जुट गई है। पता लगाया जा रहा है, सबसे पहले वीडियो कहां से अपलोड हुआ है। उसके वाद पता लगेगा कि ये ग्वालियर का है भी या नहीं। पुलिस अफसरों कहना है है कि हो सकता है, वीडियो पुराना हो। फिलहाल जांच की जा रही है।



Log In Your Account