भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रत्येक व्यक्ति को चाहे उसका राशन कार्ड हो या ना हो, राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। क्रम में खाद्य विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं की जगह हटा दिया जाएगा ताकि लोगों को लॉक डाउन के दौरान आटा चक्की के लिए परेशान ना होना पड़े।
कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने आधी अधूरी तैयारी के साथ कंट्रोल संचालकों को गेहूं के स्थान पर आटा बांटने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के बाद कंट्रोल संचालक हैरान और परेशान हैं, क्योंकि शहर में लॉक डाउन के चलते ट्रांसपोर्ट के सभी साधन बंद हैं और आटा चक्की व फ्लोर मिल के भी यहीं हालात हैं। ऐसे में वे गेहूं कहां पर पिसाने ले जाएं और अगर आटा चक्की व फ्लोर मिल खुले भी मिलते है तो वह गेहूं को किस तरह आटा चक्की तक लेकर जाएं।
हाल ही में आए आदेश के बाद लोगों में गलतफहमी है कि कोरोना महामारी के चलते उचित मूल्य की दुकानों पर मुफ्त में राशन का वितरण होगा और लोग कंट्रोलों पर पहुंचकर मुफ्त राशन की मांग कर रहे है, जबकि आदेश यह है कि जून माह में वितरण होने वाला राशन पात्र हितग्राहियों को मुफ्त मिलेगा।