शहडोल। शहडोल के संजय नेशनल पार्क बफर जोन के तहत एक गांव में गुरुवार अलसुबह घर में सो रही महिला को बाघ उठा ले गया। महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना ब्यौहारी थाना अंतर्गत नागाडोल के आखेटपुर गांव की है। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित डीएफओ भी पहुंच गए। अधिकारी देर रात तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। रात तक शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था। ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।
आखेटपुर गांव में समरिया पटेल (45) पति राजकुमार पटेल अपने चार बच्चों के साथ रहती थी। बुधवार रात वह परिवार के साथ बाहर सोई हुई थी। अल सुबह करीब 5 बजे बाघ आया और सोती समरिया पटेल को खींच ले गया। चिल्लाने पर परिजन उठे। नजारा देख घबरा गए। शोर सुनने पर ग्रामीण भी जाग गए। लोग लाठी लेकर से बचाने बाघ के पीछे दौड़े। घबराकर बाघ भी महिला को थोड़ी दूर पर छोड़कर जंगल में भाग गया। ग्रामीण महिला को उठाकर गांव लेकर आए, तब मौत हो चुकी थी।
सूचना पर तुरंत वन विभाग के वन मंडल अधिकारी एए अंसारी, एसडीओ बीपी तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीके पांडे, ब्यौहारी तहसीलदार बीएस नेताम सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। दिन भर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाए, परिजन को 4 लाख रुपए मुआवजा दे, परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए और गांव में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सतेंद्र सिंह, एसपी अवधेश गोस्वामी और डीएफओ उत्तर वन मंडल सिद्धार्थ गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक तीनों आला अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन ग्रामीण वनमंत्री को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे।
पहले भी हुई थी घटना
बता दें कि आखेटपुर के नजदीकी गांव कोयलारी में कुछ दिन पहले भी एक युवक को बाघ उठा ले गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। नेशनल पार्क बफर जोन के किनारे करीब 10 गांव हैं। ग्रामीण कई दिनों से सुरक्षा के लिए बफर जोन के किनारे 12 मीटर ऊंची जालीदार तार लगाने की मांग कर रहे हैं।