जबलपुर। त्योहार के बीच एक बार फिर जबलपुर शहर में लुटेरे सक्रिय हो चुके हैं। गुरुवार रात को मोपेड सवार तीन बदमाशों ने साइकिल से लौट रहे 48 वर्षीय व्यक्ति का मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित रानीताल स्थित निजी पैथालॉजी में काम करता है। वह रात में काम से घर लौट रहा था। टेलीग्राफ गेट के पास लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया और तेजी से यादव कॉलोनी रास्ते भाग निकले। मदनमहल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घर से आए कॉल के चलते रुक गया था पीड़ित पुलिस के अनुसार नारायण नगर गढ़ा निवासी दिनेश साहू रानीताल स्थित निजी पैथालॉजी में काम करते हैं। वह रात सवा नौ बजे के लगभग साइकिल से घर लौट रहा था। टेलीग्राफ गेट के पास पहुंचा था कि तभी घर से फोन आ गया। वह मोबाइल निकाल कर वहीं बात करने लगा। उसी दौरान मोपेड से तीन बदमाश निकले। मोपेड चला रहे बदमाश ने झपट्टा मारकर दिनेश साहू का मोबाइल लूट लिया। फिर तीनों तेजी से यादव कॉलोनी के रास्ते भाग निकले। मदनमहल थाने पर पहुंच कर दी सूचना दिनेश साहू ने शोर मचाते हुए साइकिल से कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे तेजी से निकल गए। इस दौरान उसने राहगीरों से मदद भी मांगी, पर कोई बदमाशों को पकड़ने आगे नहीं आया। रानीताल चौराहे पर पहुंच कर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। इसके बाद उसे मदनमहल थाने में शिकायत करने के लिए पुलिस कर्मियों ने भेजा। नारायण साहू की शिकायत पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दिनेश साहू के मुताबिक लुटेरे 22 से 25 वर्ष की उम्र के रहे होंगे। पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।